जयंत चौधरी को मंच पर नहीं मिली जगह, सपा ने कसा तंज दिल्ली में NDA की बैठक में जयंत चौधरी को PM मोदी के साथ मंच पर बैठने की जगह नहीं मिली। इस पर सपा ने तंज कसा है। ‘RLD के मुखिया को मंच पर स्थान तक नहीं दिया गया, जबकि उनकी 2 सीटें हैं, वहीं 1-1 सीट वालों को मौका दिया गया। BJP की जाट समाज से नफरत और स्व. चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी अजीत सिंह के प्रति झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है। जयंत चौधरी किसान हितैषी हैं तो उन्हें NDA से दूरी बनानी चाहिए।’