‘BJP भगवान राम की व्यापारी है, पुजारी नहीं’कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर PM मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा ‘BJP 303 से घटकर 240 सीटों पर आ गई। NDA ने मोदी जी की वजह से सीटें नहीं जीतीं बल्कि NDA की वजह से BJP ने सीटें जीतीं। सबसे ज्यादा समय अयोध्या को दिया गया और इसे सबसे बड़ा विषय बनाया गया, PM मोदी वहां से अपने उम्मीदवार को नहीं जिता सके। BJP भगवान राम की ‘व्यापारी’ है, ‘पुजारी’ नहीं।’