दबाव की राजनीति शुरू, JDU ने मांगे ये अहम विभाग लोकसभा चुनाव में किंग मेकर बनकर उभरे JDU चीफ नीतीश कुमार ने सरकार बनाने में समर्थन देने के लिए NDA के सामने शर्त रख दी है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश ने BJP से रेल और वित्त मंत्रालय मांगा है। इधर TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्त (राज्य) विभाग मांगा है।