आसान नहीं राह पनघट की, तगड़ी डील करेगी TDP!
NDA की सरकार के गठन में गठबंधन के नेताओं के दांव-पेंच देखने को मिल सकते हैं। इस बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि TDP सरकार में कई अहम विभाग मांग सकती है। हर दो सांसदों पर 1 मंत्री की मांग की जा सकती है। इसमें भी वह वित्त (राज्य), स्वास्थ्य, कृषि, सड़क परिवहन और शिक्षा जैसे विभाग मांग सकती है। वहीं स्पीकर के पद पर भी TDP की नजर है।