चंद्रबाबू नायडू और नीतीश सही फैसला करेंगे:AAPमतगणना के बीच AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है। AAP ने कहा ‘TDP के चंद्रबाबू नायडू और JDU के नीतीश कुमार सही फैसला लेंगे। देश की जनता TDP के चंद्रबाबू नायडू और JDU के नीतीश कुमार जी से उम्मीद कर रही है कि वो सही समय पर सही फैसला लेंगे। देश में तानाशाही को खत्म करके और लोगों की बेरोजगारी और महंगाई की समस्या को दूर करने के लिए लोकतांत्रिक सरकार बनाएंगे।’