4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी’
गाजीपुर से सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने मतदान के बाद कहा, ‘इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रहा है। यहां तक कि खुद नरेंद्र मोदी की सीट पर फाइट बनी हुई है। 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।’ भीषण गर्मी में चुनाव कराने को लेकर उन्होंने कहा कि जिस मौसम में चुनाव हो रहा। उससे गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बहुत दिक्कत है। मैं दुआ कर रहा था कि आज थोड़ा मौसम बदल जाए।
- बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर ₹35 करोड़ ठगे - October 3, 2024
- योगी के रामराज्य में SC-ST के लिए अमृतकाल’ - October 3, 2024
- किसानों का रेल रोको आंदोलन आज - October 3, 2024