बनारस में लोकतंत्र का गला घोंटा गया, BJP डरी हुई है: TMC

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बनारस में जिस तरीके से लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए। नामांकन दाखिल करने वालों को EC, RO के ऑफिस में घुसने तक नहीं दिया गया। डायमंड हार्बर में सबने नामांकन किया, कोई रोक-टोक नहीं है। पिछली बार भी एक BSF के ऑफिसर को आपने नामांकन दाखिल करने नहीं दिया था। ये दिखाता है कि BJP डरी हुई है।