कंगना पैकिंग करें, 4 को मुंबई का टिकट कटेगा’
मंडी लोकसभा उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने निगेटिव सोच और पर्सनल अटैक पर लड़ा है। न ही उनका विजन क्लियर है और न ही उन्हें इतिहास की समझ है। अब समय आ गया है। अपनी पैकिंग करना शुरू कर दें। 4 जून को उनका मुंबई का टिकट कटना तय है।, बीजेपी के 400 पार के नारे पर विक्रमादित्य ने कहा, दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी कहां पर है।’
- दाम बढ़ाने की तैयारी में FMCG कंपनियां, लगेगा झटका - November 6, 2024
- वक्फ बोर्ड JPC में शामिल विपक्षी सांसद बिरला से मिले, अध्यक्ष पर गंभीर आरोप - November 6, 2024
- LMV वाले चला सकते हैं 7500 KG तक के वाहन, बीमा कंपनियों को देना होगा क्लेम - November 6, 2024