1 जून को तय हो जाएगा INDIA गठबंधन का PM उम्मीदवार !दिल्ली में 1 जून को होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन हो सकता है। बैठक के लिए कांग्रेस के निमंत्रण को सभी दिग्गजों ने स्वीकार कर लिया है। मीटिंग में शरद पवार, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सपा से अखिलेश यादव और RJD से तेजस्वी यादव शामिल होंगे। जयराम रमेश ने कहा- बहुमत तय होने के बाद सभी सहयोगी दल 48 घंटे से भी कम समय में PM पद के उम्मीदवार का चयन कर लेंगे।