चुनाव में TMC कई सीटें जीतेगी: यूसुफ पठानपश्चिम बंगाल की बरहामपुर सीट से TMC कैंडिडेट यूसुफ पठान ने जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा ‘बंगाल में TMC अच्छा प्रदर्शन करेगी। 42 सीटों में से कई सीटें TMC के खाते में आएंगी। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि अंतिम चरण के मतदान में भी पार्टी के पक्ष में वोटिंग होगी। 4 जून को जो नतीजे आएंगे, उसमें पार्टी की परफॉर्मेंस अच्छी होगी।’ बरहामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।