कल से यूपी में पान मसाला और तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध

योगी सरकार ने तंबाकू को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यूपी में पान मसाला और तंबाकू की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश 1 जून 2024 से लागू होगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया गया है। एक जून से यह प्रतिबंध प्रभावी होने के बाद दुकानदार पान मसाला और तंबाकू के पाउच एक साथ नहीं बेच सकेंगे। साथ ही सभी जिलाधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।