UP में सियासत का महासंग्राम, किस दिशा में जाएगी मिर्जापुर की अवाम?19 लाख मतदाताओं वाली मिर्जापुर लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। सपा ने भदोही से BJP सांसद रमेश चंद्र बिंद और BSP ने मनीष त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में अनुप्रिया पटेल ने सपा कैंडिडेट राम चरित्र को हराया था। इस बार चुनाव में खराब सड़कें, बुनियादी समस्याएं, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, उद्योगों की कमी और पर्यटन स्थलों की बदहाली अहम मुद्दे हैं।