बेटे के काफिले की गाड़ी से एक्सीडेंट पर क्या बोले बृजभूषण?कैसरगंज लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी से एक्सीडेंट की घटना पर उनके पिता बृजभूषण ने चुप्पी तोड़ी है। बृजभूषण ने कहा- ये घटना दुखद है, लेकिन एक्सीडेंट की जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा। जब हादसा हुआ था, तब मेरे बेटे की गाड़ी 3 KM आगे थी। घटना के बारे में सवाल पूछने पर बृजभूषण मीडिया पर भड़क गए। उन्होंने कहा- आप ही फैसला कर लीजिए। मेरे बेटे को अपराधी बना दीजिए।