आज दिनांक 30-05-2024 को सोलर क्षेत्र की जानी-मानी कम्पनी टाटा पावर सोलर द्वारा सोलर अवेयरनेस मीट-2024 का आयोजन मुख्य आयोजक कौस्तुभ इण्टरप्राइजेज़ के डाइरेक्टर श्री अजीत कुमार जायसवाल जी के सहयोग से किया गया। सोलर अवेयरनेस मीट-2024 के माध्यम से इण्ड्रस्ट्रियल व घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर के विभिन्न उपकरणों व उत्पाद की जानकारी साझा की गई।सोलर मीट के मुख्य अतिथि श्री एल. बी.एम. यादव, संयुक्त निदेशक एम. एस. एम. ई के द्वारा इण्डस्ट्री को होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया।टाटा पावर सोलर के प्रबन्धक (उ.प्र.) श्री शिव लाल यादव जी ने टाटा सोलर उत्पाद व सर्विसेस के लिए कम्पनी की प्रतिबद्धता को दोहराया व साथ ही उपभोक्ताओं को बताया कि देश में केवल टाटा सोलर ने ही 25 वर्ष वारण्टी का समय पूरा किया है, जो कि टाटा सोलर की विश्वसनीयता का सिद्ध करता है। प्रबन्धक द्वारा (रिटर्न आन इन्वेस्टमेंट) की व्याख्या भी की गई और बताया गया कि महज 3 से 4 सालों में ब्रेक इरोन प्वाइंट प्राप्त कियासकता है।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कौस्तुभ इण्टरप्राइजेज़ से विकास मिश्र ने पी. एम. सूर्य घर योजना के तहत होने वाले लाभ व सब्सिडी के बारे में बताया। साथ ही घरेलू और इण्डस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग योजनाओं की जानकारी साझा की।कार्यक्रम में श्री तरुण जग्गा, श्री अरविन्द राम, डा० सुबोध जैन, डा० विभा मिश्रा, श्री सुशील खरबन्दा – अध्यक्ष सिविल लाइंस व्यापार मंडल, श्री शिव शंकर सिंह महामंत्री सिविल लाइंस व्यापार मंडल, श्री नवल किशोर त्रिपाठी, शहर के कई इण्डस्ट्रिलिस्ट व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
आज दिनांक 30-05-2024 को सोलर क्षेत्र की जानी-मानी कम्पनी टाटा पावर सोलर द्वारा सोलर अवेयरनेस मीट-2024 का आयोजन
Related Posts
मोदी के गारंटी कार्ड पर कोई तारीख नहीं: शरद पवार
मोदी के गारंटी कार्ड पर कोई तारीख नहीं: शरद पवार महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या पर NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार…
होली पर बंगाल में हिंसा, मूर्तियां तोड़ीं, 3 दिन तक इंटरनेट बंद
होली पर बंगाल में हिंसा, मूर्तियां तोड़ीं, 3 दिन तक इंटरनेट बंद पश्चिम बंगाल में होली के अवसर पर नंदीग्राम और बीरभूम में हिंसा की घटनाएं सामने आईं। अराजक तत्वों…