पहले मतदान, फिर जलपान
श्री रामलीला पार्क, अल्लापुर के प्रांगण में आज प्रातः 9 बजे नगर निगम जोन 4 , अल्लापुर व्यापार मण्डल, रामलीला कमेटी, एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की सादर उपस्थिति में सूचना प्रसारण विभाग की ओर से जादूगर गोगा के रोमांचक जादुओं के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिये जागरुक किया गया। मतदाता को उसके मत की शक्ति से अवगत कराया गया और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदाता की विशेष भूमिका को बताते हुये एक-एक मत की उपयोगिता बतायी गयी। जागरुकता कार्यक्रम में क्विज के माध्यम से मतदान से सम्बन्धित चुनाव आयोग से सम्बन्धित प्रश्नों का उत्तर बताने पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा नियुक्त स्वीप आइकाॅन दुकान जी ने अपनी आकर्षक वेषभूषा के माध्यम से मतदान हेतु जागरुक किया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के आम चुनाव में 25 मई को प्रयागराज में मतदान होना है। कार्यक्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी संजय ममगई, स्वास्थ्य निरीक्षक, सूचना प्रसार विभाग के अधिकारी, नगर निगम के अन्य अधिकारी, सतीश कुमार गुप्त, दुर्गेश दुबे, सुधीर द्विवेदी, सत्य प्रकाश मिश्र, दिलीप , राॅबिन्स केशरवानी, राजेश वैश्य, संजय मौर्य, आदि जनमानस ने सहभागिता किया। जोनल अधिकारी ने सभी जागरुक जनता को शत-प्रतिशत मतदान के लिये संकल्प दिलाया।