राजा भैया ने किया इस पार्टी को समर्थन का एलान
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी प्रमुख राजा भैया ने सपा को समर्थन का एलान किया है। पार्टी के प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष राम अचल वर्मा ने कहा ‘राजा भैया कल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश यादव की जनसभा में शामिल होंगे।’ बता दें, इससे पहले राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने कार्यकर्ता से कहा था कि किसी भी पार्टी को वोटिंग करने के लिए वे स्वतंत्र हैं।