सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी से सच नहीं उगलवा सकता’

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने PM मोदी पर हमला बोला है। लालू ने कहा कि जनता PM मोदी की 5 बातें साफ-साफ समझ चुकी है। 1- सच क्या सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी से सच नहीं उगलवा सकता है। 2- जनता से झूठ बोलना। 3- जनता के मुद्दों पर बात करने से उनका कलेजा कांप जाता है। 4- देश को गुमराह करने में मोदी जी को मजा आता है। 5- देश को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की अग्नि में झोंकने से मोदीजी को प्रसन्नता मिलती है।