मनोज पांडेय की विधायकी पर संकट, सपा लेगी एक्शन
ऊंचाहार से सपा के बागी विधायक मनोज कुमार पांडेय के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अब उनकी विधायकी पर संकट खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी उन पर एक्शन लेने की तैयारी में है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि उन्हें त्यागपत्र देकर बीजेपी में जाना चाहिए थे। बिना त्याग पत्र दूसरी पार्टी में जाना गलत है। पार्टी दल-बदल विरोधी कानून के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने के लिए अनुरोध करेगी।