बाहुबली नेता बृजेश सिंह ने मांगे PM मोदी के लिए वोट

पूर्वांचल के बाहुबली नेता बृजेश सिंह BJP के पक्ष में प्रचार

कर रहे हैं। सिर पर कमल की टोपी और गले में भगवा

गमछा डालकर PM मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं। शनिवार

को उन्होंने BJP नेताओं के साथ वाराणसी में सभा की।

इस दौरान उन्होंने रामचरित मानस की चौपाइयां पढ़ीं और

हमुमान जी की महिमा का गुणगान किया। साथ ही जनता

से मोदी को जिताने की अपील की। इससे पहले उन्होंने

कभी खुलकर BJP का समर्थन नहीं किया।