मैं छुट्टा सांड हो गया हूं, आपके लिए…’

कैसरगंज सीट से BJP सांसद बृजभूषण सिंह ने एक जनसभा में कहा, ‘न बूढ़ा हुआ हूं, न रिटायर हुआ हूं। अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं। आपके लिए किसी से भी भिड़ सकता हूं। जरूरत पड़ी तो अपनी जनता के लिए लड़ाई लडूंगा। हम चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। पहले जितना आपके बीच में रहता था उससे दोगुना आपके बीच में रहूंगा।, बता दें कि BJP ने इस बार बृजभूषण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण को टिकट दिया है।