नाराज हुए केंद्रीय मंत्री, बोले- मुझे वोट की धौंस मत देना

केंद्रीय मंत्री व मोहनलाल गंज सीट से BJP प्रत्याशी कौशल किशोर का वीडियो वायरल हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने वोट मांगने के सवाल पर कौशल किशोर नाराजगी जताते हुए कहते हैं, ‘गांव के लोग सता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि वोट नहीं देंगे। एक बात और सुन लीजिए मैं पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17 हजार से हारा और अबकी बार 25 हजार से हार जाऊंगा। इससे ज्यादा कुछ नहीं होगा। मुझे वोट की धौंस मत देना कभी।’