अमित शाह ने बताया, अगर बहुमत नहीं आया तो क्या है BJP का प्लान B?
लोकसभा चुनाव के बीच गृहमंत्री अमित शाह से एक इंटरव्यू में बहुमत नहीं आने पर प्लान B के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि प्लान B तभी बनाने की जरूरत है, जब प्लान A की सफल होने की 60% से कम संभावना हो। शाह ने कहा कि मुझे यकीन है कि पीएम मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे। उन्होंने कहा कि हम 400 सीटें चाहते हैं, क्योंकि हम देश की राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं।