पेट्रोल पंप पर कटेगा 10 हजार का चालान, न करें ये गलती
पुणे में एक ऑटोमेटेड सिस्टम डेवलप किया गया है, जो ऐसे वाहनों पर नजर रखेगा, जिनका PUC सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गया हो। इस सिस्टम को पुणे के पेट्रोल पंपों पर लगाया जाएगा। इसके तहत पंपों पर कैमरा इंस्टॉल किया जाएगा। ये कैमरा वाहनों के PUC सर्टिफिकेट को सिस्टम में मैच करेगा। जिन वाहनों का PUC सर्टिफिकेट एक्सपायर हो गया होगा उन पर 10 हजार रुपए तक का चालान किया जा सकता है। इससे बचने के लिए PUC अपडेट रखें।