PM मोदी सही, हिंदू विरोधी कांग्रेस पर एक्शन ले चुनाव आयोग : JP नड्डा

BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने चुनाव आयोग को दिए जवाब में PM मोदी के सभी भाषणों का बचाव किया है। साथ ही कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए कांग्रेस व विरोधी दलों पर एक्शन की मांग की है। नड्डा का कहना है कि कांग्रेस ने राम मंदिर के उद्घाटन में न आकर पाप किया है। वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देने वाली और देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने वाली कांग्रेस ने देश की संस्कृति का भी विरोध करना शुरू कर दिया है।