BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस के पाले में आ गई साथ खड़ी पार्टी

हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि अगर विपक्ष के नेता (पूर्व CM भूपिंदर हुड्डा) की ओर से सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाया जाता है, तो वह (JJP) कांग्रेस को बाहर से समर्थन पर विचार करेंगे। 2 विधायकों (खट्टर, रणजीत चौटाला) के इस्तीफे और निर्दलीयों की समर्थन वापसी से सरकार साधारण बहुमत भी खो चुकी है। मैं CM से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग करता हूं।