BJP को सबसे बड़ा झटका, सरकार ने बहुमत खोया
हरियाणा की BJP सरकार अल्पमत में आ गई है। 90 सीट वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है। BJP के 41 विधायकों के अलावा उसे 6 निर्दलीय और 1 विधायक वाली गोपाल कांडा की पार्टी का समर्थन था, पर पूर्व CM खट्टर और मंत्री रणजीत चौटाला के इस्तीफे के बाद 3 MLA के समर्थन वापसी लेने से 88 सदस्यीय विधानसभा में BJP के पास बहुमत के नए आंकड़े 45 से 2 कम यानी 43 MLA बचे हैं।