वाराणसी सीट पर पीएम के सामने चुनाव लड़ने की होड़

वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ने की होड़ मची हुई है। नामांकन की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही लोग पर्चा खरीदने लगे हैं। आज ही 14 लोगों ने पर्चा खरीदा। इससे पहले ही दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल भी कर दिया है। यहां से पीएम मोदी के खिलाफ एक बार फिर कांग्रेस ने यूपी अध्यक्ष अजय राय को उतारा है। पीएम मोदी नामांकन के अंतिम दिन 14 मई को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।