ये तो कमाल हो गया, वोट डाला और मिल गई हीरे की अंगूठी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए भोपाल (MP) में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर लॉटरी स्कीम निकाली। सुबह 11 बजे हुई पहली लॉटरी में योगेश साहू ने हीरे की अंगूठी जीती। इसके बाद दोपहर 2 बजे और शाम 5 बजे 2 लकी ड्रॉ रखे गए। लॉटरी में योगेश के अलावा 2 अन्य वोटरों ने भी हीरे की अंगूठी जीती। कुछ वोटरों को लकी ड्रॉ में मिक्सी, वॉटर कूलर, टी-शर्ट आदि सामान मिला।