UP में 25 मई से नौतपा, 48°C तक जाएगा पारा

UP में 25 मई से 2 जून तक नौतपा चलेगा। इन 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी। पारा 48°C तक जाने की संभावना है। नौतपा के 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है। इस कारण सूर्य की तपिश ज्यादा महसूस होती है। मौसम विभाग का कहना है कि नौतपा जितने गर्म होते हैं, उनसे आगे अच्छी बारिश के आसार भी बढ़ जाते हैं। नौतपा में तेज हवाओं के साथ बवंडर और बारिश की संभावना रहती है।