वैक्सीन पर छिड़ी बहस, अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना

कोविड शील्ड वैक्सीन को लेकर विवाद तेज हो गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह लोगों से प्रचार करके कहा गया कि वैक्सीन लगाइए। आज तो वह भी जुमला निकला। भारत में जब वैक्सीन बनी थी जब वो तैयार हुई तो जिन लोगों ने अप्रूवल दिया था उन लोगों ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई और आम जनता को लगवा दी। जनता इस झूठ का हिसाब वोट देकर करेगी।