पुलिस ने ही महिलाओं को भीड़ के हवाले कियाः CBI

मणिपुर में 2 महिलाओं से अमानवीयता के मामले में CBI ने दावा किया है कि पुलिस ने ही पीड़िताओं को भीड़ के हवाले किया था। CBI चार्जशीट के मुताबिक हमले के दौरान 2 महिलाएं पुलिस की गाड़ी में घुसीं और सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए कहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को 1000 लोगों की भीड़ के सामने ले जाकर रोक दिया। भीड़ ने महिलाओं को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और यौन शोषण के बाद निर्वस्त्र कर घुमाया था।