BREAKING: पतंजलि के ये सभी प्रोडक्ट बैन

उत्तराखंड राज्य की लाइसेंस ऑथोरिटी ने पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी के 15 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है। इसमें खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, गोइटर और आई ड्राप के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 15 दवाओं के उत्पादन को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया गया है। यह जानकारी उत्तराखंड सरकार की ओर से SC में आज शाम हलफनामा दायर कर दी गई है।