पॉलिटिकल पॉवर के लिए BJP से समझौता किया’
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर घोसी सीट से NDA उम्मीदवार अपने बेटे अनिल राजभर की सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। मऊ में मुस्लिम वोटर्स को संबोधित करते हुए कैबिनेट मिनिस्टर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो दर्द आपका है, वही दर्द हमारा भी है। मैंने सिर्फ पॉलिटिकल पॉवर के लिए BJP से समझौता किया है। हम कमल के निशान पर नहीं बल्कि छड़ी के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं।