‘फ्री राशन आपके टैक्स के पैसे से आ रहा है, मोदी-BJP की जेब से नहीं’
बदायूं के इस्लामनगर में मायावती ने निशुल्क राशन वितरण योजना को लेकर PM मोदी पर सीधा सियासी वार किया। उन्होंने कहा कि आपके टैक्स के रुपए से फ्री में थोड़ा सा राशन दिया जाता है। यह राशन, मोदी या BJP की जेब से नहीं मिलता। इसलिए जब BJP और RSS के लोग आएं और नमक का कर्ज याद दिलाएं तो आप उनके बहकावे में न आएं। ये तो आपका अपना ही नमक है। जो टैक्स के पैसे से आया है।