पिता अफजाल के लिए मैदान में उतरीं बेटी नुसरत
गाजीपुर से सपा ने अफजाल अंसारी को मैदान में उतारा है। अफजाल की बेटी नुसरत अंसारी भी पिता के साथ मैदान में उतर गई हैं। नुसरत सपा कार्यालय पर महिला विंग के साथ नजर आईं। माना जा रहा है कि नुसरत भी अफजाल के साथ नामांकन कर सकती हैं। दरअसल, अफजाल की गैंगस्टर मामले में हाइकोर्ट में 2 मई को सुनवाई होनी है। जबकि 7 मई से गाजीपुर सीट पर नामांकन शुरू होगा। इस सीट पर 7वें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी।