यूपी में तेज आंधी-बारिश के आसार

यूपी में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। आज रात तक यह सिस्टम और प्रभावी होगा। 13 अप्रैल से छिटपुट बूंदों से प्री मॉनसून एक्टिविटी की शुरुआत होगी और 14 अप्रैल को पूरा प्रदेश इसकी चपेट में होगा। इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी यूपी में देखने को मिल सकता है। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज चक्रवाती हवाओं के साथ तेज बारिश और कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है।