
GPS लगे वाहनों में जाएंगी EVMनिर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। इस बार ईवीएम जीपीएस से लैस सरकारी वाहनों में ही ले जाई जाएंगी। राजधानी लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि यूपी में 1,62,012 पोलिंग बूथ हैं। इसमें कई ऐसे बूथ हैं जो पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित होंगे, जबकि कुछ मतदान केंद्रों का जिम्मा पूरी तरह से दिव्यांगों के हाथ में होगा।