गाड़ी नंबर 4018….! छापेमारी में चकरा गए अधिकारीआयकर विभाग द्वारा कानपुर में मौजूद बंसीधर तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इस छापे में कई बड़ी जानकारी सामने आई है। कंपनी ने आयकर विभाग को अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ दिखाया था, लेकिन असल में कंपनी का टर्नओवर 10-150 करोड़ रुपए निकला। छापेमारी में अधिकारियों ने एक खास बात देखी कि कंपनी मालिक के.के. मिश्रा के बेटे शिवम की सभी गाड़ियों और बाइक्स का नंबर एक जैसा है यानी 4018!