हिमाचलः कांग्रेस सरकार पर संकट टला, एक साथ नजर आए बड़े नेता

कांग्रेस के पर्यवेक्षक फिलहाल हिमाचल संकट को टालने में कामयाब रहे हैं। आलाकमान द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों ने PCC चीफ प्रतिभा सिंह और CM सुक्खू को साथ लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सभी नेताओं ने ऑपरेशन लोटस के नाकामयाब और साथ ही मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही। साथ ही एलान किया गया कि कैबिनट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का इस्तीफा पहले ही वापस ले लियागया है। वह कैबिनेट में बने रहेंगे।