
हिमाचल प्रदेश: BJP समर्थक कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द
हिमाचल प्रदेश में BJP को सपोर्ट करने वाले 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कांग्रेस से बगावत करने वाले MLA की सदस्यता बर्खास्त कर दी है। ये विधायक पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करते हुए बजट पास कराने की कार्रवाई से गैर-हाजिर रहे थे। इन विधायकों में सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा, इंदर दत्त, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो, शामिल हैं।