दो इंस्पेक्टर और 17 दारोगा समेत 141 पुलिसकर्मी नपे
कानपुर में हत्या, लूट, धोखाधड़ी व चोरी जैसे मामलों में लापरवाही बरतने पर दो इंस्पेक्टर और 17 दारोगा समेत 141 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। जांच रिपोर्ट के बाद उच्च अधिकारियों ने बैड एंट्री और अर्थ दंड लगाया है। इन पुलिसकर्मियों को 3 से 5 साल तक न तो प्रमोशन मिलेगा और न ही इनका इन्क्रीमेंट होगा। जांच रिपोर्ट में बात सामने आई है कि दोनों इंस्पेक्टरों व 17 दारोगाओं ने विवेचना में लापरवाही बरती है।