
लगाई गई दुनिया की पहली वैदिक घड़ी, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
मध्य प्रदेश के उज्जैन की जीवाजीराव वेधशाला में दुनिया की पहली ‘वैदिक घड़ी’ लगाई गई है। इसका उद्घाटन 1 मार्च को पीएम मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल रूप से करेंगे। ये घड़ी एक सूर्योदय से दूसरे सूर्योदय के बीच 30 घंटे का समय दिखाएगी। इसमें भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार 60 मिनट नहीं बल्कि 48 मिनट का एक घंटा है। यह वैदिक समय के साथ ही अलग-अलग मुहूर्त भी दिखाएगी।