एक ही नारा, एक ही मांग… RE EXAM-RE EXAM
प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों में RO-ARO एग्जाम और पुलिस भर्ती परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर लाखों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र नारे लगा रहे हैं- एक ही नारा एक ही मांग RE EXAM, RE EXAM…! परीक्षा में शामिल हुए एक अभ्यर्थी ने कहा कि हम लोगों ने कड़ी मेहनत की और अब पेपर लीक की बातें सामने आ रही हैं। अगली भर्ती के लिए हम लोगों की उम्र भी निकल जाएगी।