भारत रत्न देकर वोट चाहती है भाजपा: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे। किसान आंदोलन पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों का हक देना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ चौधरी चरण सिंह और स्वामी नाथन को भारत रत्न दे रही है और दूसरी तरफ किसानों का उत्पीड़न कर रही है।