लोस चुनावः पूर्वांचल की इस सीट पर पुराने दुश्मन फिर आमने-सामने !
UP की गाजीपुर लोस सीट से सपा ने अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है। खबर है कि अफजाल के सामने BJP ब्रजेश सिंह को उतार सकती है। ब्रजेश सिंह की पहचान भी बाहुबली की है। वहीं माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार और ब्रजेश के बीच पुरानी अदावत रही है। पिछले दिनों ब्रजेश सिंह और BJP के सहयोगी OP राजभर की वाराणसी में मुलाकात भी हो चुकी है। यानी पूर्वांचल में महामुकाबले की जमीन तैयार होने लगी है।