राहुल की सुरक्षा में चूक, ड्रोन से मचा हड़कंप
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान UP के कानपुर में राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। यहां शुक्लागंज में यात्रा के साथ करीब 11 बजे राहुल का काफिला उन्नाव शहर से मरहला चौराहा पहुंचा। यहां पर कुछ वक्त के लिए राहुल का काफिला रुका और उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसी दौरान सुरक्षा दस्ते की निगाह ड्रोन कैमरे पर पड़ी। फिर आनन-फानन में पुलिस ने युवक को ड्रोन सहित पकड़ा। पूछताछ की जा रही है।