
धुआं-धुआं शंभू बॉर्डर, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
शंभू बॉर्डर पर जुटे हजारों किसान दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोके रखा है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं, लेकिन किसानों ने भी इस बार पूरी तैयारी कर रखी है। किसान मास्क, चश्मे और ग्लव्स लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि वह आंसू गैस से बच सकें।