‘जो रहा-बचा है वहां भी घूम लेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य’सपा से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। इस पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें तो ये ही पता नहीं चला कि वो आखिर नाराज क्यों हैं। ये उनका कोई नया निर्णय तो नहीं है। उन्होंने सबसे पहले लोकदल से शुरू किया, इसके बाद बसपा में गए और बसपा के बाद ये सब जगह घूम आए हैं। अब जो रहा-बचा है वहां भी घूम लेंगे।