
6 जनवरी को L1 पॉइंट पर पहुंचेगा आदित्य
ISRO का सोलर मिशन आदित्य L1 6 जनवरी को शाम 4 बजे लैग्रेंज पॉइंट 1 पर पहुंच जाएगा। ISRO चीफ एस. सोमनाथ ने कहा ‘आदित्य L1 के सभी इक्विपमेंट्स की टेस्टिंग हो चुकी है और सभी अच्छे से काम कर रहे हैं। हम आदित्य L1 के इंजन को कंट्रोल तरीके से बर्न करेंगे ताकि यह हेलो ऑर्बिट में एंटर हो सके।’ L1 पॉइंट धरती से 15 किमी दूर मौजूद वह पॉइंट है, जहां से आदित्य सूरज को ग्रहण के बिना देख पाएगा।