यूपी के 14 लाख किसानों को सौगात यूपी के 14 लाख किसानों को फ्री बिजली मिलेगी। इतना ही नहीं अप्रैल से अबतक जिन किसानों ने नलकूप कनेक्शन का बिल जमा किया है। उसे पावर कार्पोरेशन वापस करेगा। सरकार की ओर से जल्द आदेश जारी होगा। बिजली बिल में 100 फीसदी माफी की यह योजना 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी मानी जाएगी। सरकार सब्सिडी के रूप में यह धनराशि पावर कार्पोरेशन को देगी। किसानों के बिल माफी पर सरकार 2000 से 2500 करोड़ रुपए सालाना खर्च करेगी।